
अजय देवगन की फिल्म 'रेंजर' से जुड़ीं तमन्ना भाटिया, शुरू कर दी शूटिंग
क्या है खबर?
अजय देवगन एक जंगल एडवेंचर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'रेंजर'। इस फिल्म में विलेन के लिए संजय दत्त को साइन किया गया है।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए अजय पहली बार फिल्म 'मिशन मंगल' के निर्देशक जगन शक्ति के साथ काम करने वाले हैं।
अब अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म 'रेंजर' की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
शूटिंग
वन अधिकारी की भूमिका निभाएंगे अजय
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रेंजर' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने तमन्ना को चुना है। फिल्म में उनकी जोड़ी अजय के साथ बनी है।
तमन्ना और अजय के साथ ऊटी में इस फिल्म का एक अहम हिस्सा शूट किया जा रहा है, जिसमें कुछ इंटेंस और भावुक दृश्य शामिल हैं।
फिल्म में अजय एक वन अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तमन्ना का किरदार फिलहाल गुप्त रखा गया है।
काम
इन फिल्मों में अजय के साथ काम कर चुकी हैं तमन्ना
'रेंजर' से पहले तमन्ना और अजय फिल्म 'हिम्मतवाला' में साथ काम कर चुके हैं। साजिद खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 मार्च, 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 68.87 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
इसके अलावा तमन्ना, अजय की आगामी फिल्म 'रेड 2' के एक गाने 'आज की रात 2.0' में डांस करती नजर आएंगी। यह फिल्म 1 मई, 2025 को रिलीज होगी।