अजय देवगन की 'रेड 2' का पहला गाना 'नशा' जारी, जबरदस्त डांस करती दिखीं तमन्ना भाटिया
क्या है खबर?
काफी समय से अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'रेड 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है।
इस फिल्म में अजय की जोड़ी पहली बार वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है, वहीं अब निर्माताओं ने 'रेड 2' का पहला गाना 'नशा' जारी कर दिया है।
गाने में तमन्ना भाटिया जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं।
नशा
1 मई को रिलीज होगी फिल्म
'नशा' गाने को जैस्मिन सैंडलास, सचेत टंडन, दिव्या कुमार और सुमोंथो मुखर्जी ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल जानी ने लिखे हैं।
यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'रेड 2' साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है।
इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Ye #Nasha kabhi na utre, har dil ki ek hi @tamannaahspeaks !❤️🔥
— T-Series (@TSeries) April 11, 2025
Song Out Now.
🔗: https://t.co/eA8A7lJ6fI#Raid2 knocking in cinemas on 1st May.@ajaydevgn @Riteishd @Vaaniofficial #RajatKapoor #SaurabhShukla #SupriyaPathak @amit_sial @rajkumar_rkg #BhushanKumar #KrishanKumar…