
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आसिम रियाज ने गाने की रिलीज टाली, लिखा- देश सबसे पहले है
क्या है खबर?
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई से इस वक्त पूरा देश खुश है। इस मिशन को सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है।
इस पर भारतीय सितारे अपने-अपने तरीके से खुशी का इजहार कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में 'बिग बॉस 13' के प्रतियोगी और रैपर आसिम रियाज ने एक बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आसिम ने अपने गाने की रिलीज को टाल दिया है।
बयान
कुछ चीजें संगीत से भी बड़ी होती हैं- आसिम
आसिम ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'दो देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण मैंने अपने गाने की रिलीज को एक हफ्ते के लिए टालने का फैसला किया है। नई तारीख 14 मई है। कुछ चीजें संगीत से भी बड़ी होती हैं। देश सबसे पहले आता है। सभी के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं।'
इससे पहल आसिम ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की निंदा की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#AsimRiaz #OperationSindoor #IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/taIl9m6par
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 8, 2025