
सोनू निगम पर गिरी गाज, बैन के बाद अब कन्नड़ फिल्म से हटाया गया उनका गाना
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से गायक सोनू निगम विवादों में हैं और विवाद की वजह बना है उनका वो बयान, जिसमें उन्होंने कन्नड़ फैन के एक गाने की मांग को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ लिया था।
जैसे ही सोनू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कन्नड़ समुदाय उनसे बुरी तरह नाराज हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
अब खबर है कि एक आगामी कन्नड़ फिल्म से उनका गाना हटा दिया गया है।
कदम
कन्नड़ फिल्म से हटाया गया गायक का गाना
सोनू को लेकर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कन्नड़ समुदाय से माफी मांगने के बावजूद कन्नड़ समुदाय ने उनके प्रति नरमी नहीं दिखाई है।
यही वजह है कि पहले कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बैन किया और अब आने वाली एक कन्नड़ फिल्म से उनके गाने तक को हटा दिया गया है।
कन्नड़ फिल्म 'कुलादल्ली कील्यावुडो' के निर्माताओं ने एक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की और सोनू के प्रति नाराजगी जाहिर की।
बयान
सोनू ने कन्नड़ लोगों की जो बेइज्जती की, वो बर्दाशत नहीं कर सकते- निर्माता
निर्माताओं ने कहा, "हमें इस बात में बिल्कुल शक नहीं है कि सोनू निगम बेहतरीन गायक हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट में जो भी किया, हम उससे खफा हैं। सोनू ने कन्नड़ लोगों की जो बेइज्जती की है, वो बर्दाश्त नहीं की जा सकती, इसलिए हमारी इस फिल्म से उनका गाना हटा दिया गया है।"
यही नहीं, निर्माताओं ने ऐलान कर दिया है कि वे भविष्य में भी कभी सोनू के साथ कभी काम नहीं करेंगे।
कारण
विवाद की वजह क्या है?
दरअसल, पिछले दिनों सोनू बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक शो में गए थे।
यहां पर उन्होंने मंच पर हिंदी में गाना गाना शुरू किया, तभी एक फैन भड़कते हुए जोर-जोर से कन्नड़-कन्नड़ चिल्लाने लगा। इसके बाद सोनू ने गाना बीच में रोका और कहा कि इसलिए पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।
सोनू का ये बयान इतना तूल पकड़ गया कि उनके खिलाफ कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए FIR दर्ज हो गई।
सख्ती
सोनू पर बैन लगा चुकी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री
इसके बाद 5 मई को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक हुई, जिसमें सोनू को बैन करने का फैसला लिया गया। बैठक में तय हुआ कि जब तक सोनू इस मुद्दे पर माफी नहीं मांग लेते, उन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दिया जाएगा।
बढ़ता आक्रोश देख गायक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट साझा कर पूरे कन्नड़ समुदाय से माफी मांगी। हालांकि, लगता है कि सोनू को लेकर कन्नड़ इंडस्ट्री अब भी नरम नहीं है।