
अवनीत कौर ने हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज से की मुलाकात, नमस्ते करते आए नजर
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अवनीत कौर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज के साथ नजर आ रही हैं।
पहली तस्वीर में टॉम और अवनीत को नमस्ते करते हुए देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों के चेहरों पर मुस्कान दिख रही है।
उन्होंने लिखा, 'पूरे भारत को मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से नमस्ते। आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लगा टॉम क्रूज।'
तस्वीर
अवनीत ने टॉम की मास्टरक्लास में लिया भाग
अवनीत ने हाल ही में लंदन में टॉम की मास्टरक्लास में हिस्सा लिया था।
इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'फिर से... टॉम क्रूज़... द औरा... सम्मान और प्यार।' इस मास्टरक्लास के बाद अवनीत ने टॉम से मुलाकात की।
इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लगता है अब टॉप आपका दोस्त बन गया है।' एक लिखते हैं, 'आप पर गर्व है।'
अवनी-टॉम की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Twinning alert! #AvneetKaur meets the one and only #TomCruise@iavneetkaur @TomCruise #Bollywood #Hollywood #MissionImpossible #MissionImpossibleTheFinalReckoning pic.twitter.com/xD2AdrfaNT
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) May 13, 2025