
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का धमाल जारी, 12वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'रेड 2' को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
आइए जानें 'रेड 2' ने 12वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'रेड 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 125.75 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी 'रेड 2' का खूब डंका बज रहा है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 140 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये है।
रेड 2
OTT पर कहां देख पाएंगे 'रेड 2'
'रेड 2' के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है, भूषण कुमार इसके निर्माता हैं।
इस फिल्म में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।