'सितारे जमीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' जारी, शंकर महादेवन ने दी आवाज
क्या है खबर?
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' जारी कर दिया है, जिसे शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है।
सितारे जमीन पर
फिल्म में नजर आएंगे ये 10 बाल कलाकार
'गुड फॉर नथिंग' के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस फिल्म से अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे बाल कलाकार अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है।
आमिर फिल्म का निर्माण किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Only legends would know that this song is gooood for everything 🤌🥰
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 22, 2025
Check out #GoodForNothing, song out now.
🔗-Link: https://t.co/5CWmLCdFvu#SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20th June Only In Theatres. @geneliad @r_s_prasanna @DivyNidhiSharma @aparna1502 @AroushDatta… pic.twitter.com/QqzBdi6xQz