
आमिर खान की ये फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज, जानिए क्यों हुई थी डिब्बा बंद
क्या है खबर?
'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जो स्टारडम हासिल किया है, वो बहुत कम कलाकारों को नसीब होता है।
आमिर ने अब तक भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'लगान', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'PK' और 'दंगल' शामिल हैं।
आज (14 मार्च) आमिर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए जानें आमिर की उस फिल्म के बारे में, जो आज तक रिलीज नहीं हुईं।
फिल्म
शेखर कपूर कर रहे थे फिल्म का निर्देशन
आमिर ने 1992 में 'टाइम मशीन' नाम की एक फिल्म की थी, जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। फिल्म में आमिर के साथ रेखा, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले थे।
यह एक साइंस फिक्शन फिल्म थी, जिसकी 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन अचानक यह फिल्म ठंडे बस्ते में ली गई।
'मिस्टर इंडिया' और 'मासूम' जैसी फिल्में बना चुके शेखर कपूर को इस फिल्म के निर्देशन की कमान सौंपी गई थी।
कारण
क्यों बंद हुई थी फिल्म?
निर्माताओं ने 'टाइम मशीन' पर पानी की तरह पैसा बहाया था, लेकिन आखिरी समय में शेखर ने इससे किनारा कर लिया।
कहा जाता है कि पैसों की कमी के चलते इस फिल्म को बंद किया गया। निर्माताओं में दावा किया था कि कुछ समय बाद यह फिल्म दोबारा शुरू होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब तक यह रिलीज को तरस रही है।
इसके अलावा आमिर की 'महाभारत', 'लज्जो' औ 'रिश्ता' जैसी फिल्में भी आज तक दर्शकों के बीच नहीं आईं।