
आमिर खान 'महाभारत' में ये किरदार निभाने को बेताब, बोले- बहुत फूंक-फूंककर कदम रख रहा हूं
क्या है खबर?
आमिर खान पिछले काफी समय से फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था।
अब आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं।
हालांकि, इसी बीच आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
हाल ही में उन्होंने इस पर खुलकर बात की और बताया कि वह इसमें कौन-सा किरदार निभाना चाहेंगे।
बयान
'महाभारत' मेरा सपना- आमिर
ABP लाइव के साथ बातचीत में आमिर से जब 'महाभारत' पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "महाभारत मेरे सपनों में से एक हैं, जिसे में साकार करना चाहता हूं। हालांकि, इस सपने को पूरा करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। 'महाभारत' आपको निराश नहीं करेगी, लेकिन आप इसे निराश कर सकते हैं। मैं इस समय हर कदम फूंक-फूंककर रख रहा हूं। फिलहाल मेरी फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो जाए। इसके बाद मैं 'महाभारत' पर काम शुरू करूंगा"
चाहत
भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं आमिर
आमिर बोले, "आगे देखते हैं कि कैसे चीजें सामने आती हैं। 'महाभारत' एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैं बस अपनी तरफ से बेहतरीन करने की कोशिश में हूं।"
इस दौरान जब आमिर से पूछा गया कि वह 'महाभारत' में वो कौन-सा किरदार निभाना पसंद करेंगे तो अभिनेता ने कहा, "जो किरदार मुझे सबसे ज्यादा प्रेरणा देता है, वो भगवान श्रीकृष्ण का है। मैं इस किरदार को निभाना बेहद पसंद करूंगा।"
योजना
'महाभारत' को कई भागों में बनाएंगे आमिर
इससे पहले आमिर बोले थे, "मैं इसी साल इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा हूं। यह कई भागों में बनेगा। हमें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ेगी। मुझे नहीं लगता कि 'महाभारत' की गाथा को एक भाग में बताया जा सकता है।"
उस समय आमिर ने यह भी कहा था कि अभी वह आश्वस्त नहीं हैं कि वो इस फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि उनकी टीम हर एक कलाकार की कास्टिंग बहुत सूझ-बूझ से करेगी।
सितारे जमीन पर
कब रिलीज हो रही आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर'?
आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' से करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। पिछले दिनों फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था।
'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है, जिन्हें 'शुभ मंगल सावधान' के लिए जाना जाता है।
आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हुए हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।