बॉक्स ऑफिस: रितेश देशमुख की 'वेड' बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म
क्या है खबर?
30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'वेड' तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने 17 दिनों में भारत में कुल 47.33 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में कुल 53 करोड़ रुपये कमाए हैं।
2016 में आई रोमांटिक ड्रामा मराठी फिल्म 'सैराट' अब भी पहले नंबर पर है, जिसने दुनियाभर में करीब 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
वेड
महामारी के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मराठी फिल्म
इससे पहले 'वेड' ने महामारी के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मराठी फिल्म के रूप में नया रिकॉर्ड बनाया था।
इस फिल्म में रितेश और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फिर से स्क्रीन साझा करते नजर आ रही है।
'वेड' साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म 'माजिली' का रीमेक है।
इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में जिया शंकर, रविराज कांडे, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
'वेड' का पहले 16 दिनों का कारोबार
#Marathi film #Ved is now the SECOND HIGHEST GROSSING #Marathi film, after #Sairat… As expected, biz doubles on [third] Sat [vis-à-vis Fri], expect big gains on Sun again… This one refuses to SLOW DOWN… [Week 3] Fri 1.35 cr, Sat 2.72 cr. Total: ₹ 44.92 cr. pic.twitter.com/fTBULiGa8l
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2023