LOADING...
किस विश्वविद्यालय के छात्र सबसे ज्यादा पास करते हैं UPSC परीक्षा?
इन विश्वविद्यालयों के छात्र पास करते हैं UPSC परीक्षा

किस विश्वविद्यालय के छात्र सबसे ज्यादा पास करते हैं UPSC परीक्षा?

लेखन राशि
May 26, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 का परिणाम घोषित हो गया है। इन परिणामों में कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने सफलता हासिल है। हर साल किसी न किसी एक संस्थान से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा पास करते हैं। ऐसे में परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के मन में सवाल आता है कि आखिर सबसे ज्यादा किस विश्वविद्यालय के छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलती है। आइए जानते हैं इसका जवाब।

विश्वविद्यालय

इस विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन रहा सबसे बेहतर

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 1975 से 2014 तक 40 वर्षों में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों ने अन्य विश्वविद्यालयों के मुकाबले ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया। वर्तमान के आंकड़े उपलब्ध नहीं है, लेकिन पुराने आंकड़ों में DU अन्य विद्यालयों से इतना आगे है कि आंकड़ों के बदलने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय के कुल 4,128 स्नातक सिविल सेवक बने हैं। इस साल भी पहले, दूसरे और चौथे नंबर के टॉपर DU से हैं।

दूसरे

दूसरे नंबर पर ये विश्वविद्यालय 

एक RTI के जवाब से पता चला है कि 2014 के बाद विश्वविद्यालय वार आंकड़े संकलित नहीं किए गए। 2014 से पहले की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) है, जहां से 1,325 स्नातक ने सिविल सेवा पास की। सिविल सेवा परीक्षा में JNU की सफलता दर 16.95 प्रतिशत रही जो DU की सफलता दर 12.28 प्रतिशत से ज्यादा है। इस साल JNU के छात्रों ने परीक्षा में सफलता पाई है।

Advertisement

अन्य

शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में राज्य विश्वविद्यालय भी शामिल

शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों की सूची में 5 राज्य विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। इनमें राजस्थान विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय शामिल हैं। पंजाब विश्वविद्यालय 10.36 प्रतिशत की सफलता दर के साथ सिविल सेवा परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य विश्वविद्यालय है। राजस्थान विश्वविद्यालय की सफलता दर 9.10 फीसदी, मद्रास विश्वविद्यालय की सफलता दर 8.04 फीसदी, पटना विश्वविद्यालय की सफलता दर 5.62 फीसदी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की सफलता दर 4.03 फीसदी रही।

Advertisement

IIT

शीर्ष 10 संस्थानों में 3 IIT भी शामिल

शीर्ष 10 संस्थानों में 3 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने भी जगह बनाई है। इसमें IIT दिल्ली, IIT कानपुर और IIT रुड़की शामिल हैं। इन तीनों में से IIT कानपुर का प्रदर्शन सबसे ज्यादा अच्छा रहा। यहां से परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 20.81 फीसदी रहा। दूसरे नंबर पर 19.89 फीसदी उत्तीर्ण दर के साथ IIT दिल्ली रहा और तीसरे नंबर पर 15.15 फीसदी उत्तीर्ण दर के साथ IIT रुड़की रहा।

नए

ये विश्वविद्यालय भी हैं अव्वल

आंकड़ों के अनुसार, 2005 से 2014 में नए विश्वविद्यालयों ने भी बेहतर परिणाम दिखाए हैं। नासिक में महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय शीर्ष प्रदर्शन करने वाला संस्थान है। इसके 681 स्नातकों ने परीक्षा दी और 109 ने सफलता हासिल की। इसी तरह तमिलनाडु के डॉक्टर एमजीआर मेडिकल विश्वविद्यालय से 2014 तक 415 स्नातक परीक्षा में शामिल हुए, इनमें से 94 सफल रहे। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय का प्रदर्शन भी काफी अच्छी रहा।

Advertisement