
UPSC ने CAPF में निकाली 322 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में 322 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
भर्ती प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 17 से 23 मई तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
पद
किन पदों पर होगी भर्ती?
UPSC की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र बलों में कमांडेंट के 322 खाली पद भरे जाएंगे।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 91 पद, सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 86 पद, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 55 पद, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 60 पद और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 30 पद भरे जाएंगे।
सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार पूर्व-कर्मचारियों को कुल पदों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
योग्यता
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 25 साल है।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) को आयु सीमा में 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 साल की छूट दी जाएगी।
पूर्वकर्मियों, केंद्र सरकार में काम कर रहे कर्मचारियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक, शारीरिक दक्षता और चिकित्सा मानक परीक्षण के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा 6 अगस्त को होगी। इसमें 2 पेपर रहेंगे। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान संंबंधी वस्तुनिष्ठ सवाल होंगे। पेपर 2 में निबंध और सामान्य अध्ययन के सवाल होंगे।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट जैसी गतिविधियों के माध्यम से परीक्षण किया जाएगा।
आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल AC 2023 परीक्षा" पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी जानकारियां दर्ज कर पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
SC, ST और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।