बिहार बोर्ड: लाखों छात्रों को इंतजार होगा खत्म, जानिए कब जारी होगा 12वीं का परीक्षा परिणाम
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSE) जल्द ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने वाला है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे। इस साल परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। वे सभी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड परिणाम घोषित करने से 1 दिन पहले तारीखों की घोषणा करेगा इसलिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हेंडल चेक करते रहें।
परिणाम बन चुका है, बस घोषणा का इंतजार
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाएं पहली ही जांच ली हैं। मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है। अब बस परिणामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने साल 2022 में 16 मार्च को इंटर का परिणाम घोषित किया था। इस साल भी इसी समय के आसपास परिणाम जारी होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि बिहार बोर्ड 1-2 दिन में ही परीक्षा परिणाम की तारीख घोषित करेगा।
अलग-अलग घोषित होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम अलग-अलग जारी करेगा। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 से 11 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी। 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी 10वीं से पहले हुआ था। 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल में जारी होने की संभावना हैं, हालांकि अभी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
रिजल्ट घोषणा से पहले टॉपर का इंटरव्यू लेता है बोर्ड
बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का इंटरव्यू लेता है। टॉपर वेरिफिकेशन में छात्रों से उनके संकाय के परीक्षा पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। छात्रों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को जांचा जाता है। टॉपर्स की हेडराइटिंग का कॉपी से मिलान किया जाता है। कुछ सालों पहले बिहार बोर्ड के टॉपर्स से जुड़े कई विवाद सामने आए थे। जिसके बाद बोर्ड ने टॉपर्स के इंटरव्यू लेने शुरू कर दिए हैं।
टॉपर्स को मिलते हैं ढेरों ईनाम
बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को उनकी रैंक के आधार पर उपहार दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कक्षा 12 में टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा इसके साथ ही 1 लैपटॉप और 1 किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 75,000 रुपये का नकद पुरस्कार, 1 लैपटॉप और 1 किंडल बुक रीडर मिलेगा।