क्या है क्वाड फेलोशिप प्रोग्राम और इसके लिए कैसे करें आवेदन?
जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार को क्वाड सम्मेलन 2022 का आयोजन किया गया जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने शिरकत की। इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 'क्वॉड फेलोशिप' का शुभारंभ किया। इस दौरान मोदी ने भारतीय छात्रों को क्वाड फेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया। आइए जानते हैं यह क्या है।
सबसे पहले जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं अपने छात्रों को 'क्वाड फेलोशिप कार्यक्रम' के लिए आवेदन करने और मानवता के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाले विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) विशेषज्ञों और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।"
क्या है क्वाड फेलोशिप?
क्वाड नेताओं की ओर से शुरू की गई यह फेलोशिप अपनी तरह का पहला छात्रवृति कार्यक्रम है, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित क्षेत्र में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की प्रतिभाओं को साथ लाएगा। इस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत हर साल 100 छात्रों को प्रायोजित किया जाएगा, जिसमें क्वाड के चार देशों में से प्रत्येक से 25-25 छात्र शामिल होंगे। यह फेलोशिप STEM विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने का मौका देगी।
इस फेलोशिप कार्यक्रम में चयन होने के बाद कितनी राशि मिलेगी?
इस फेलोशिप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक छात्र को 50,000 डॉलर (लगभग 39 लाख रुपये) का एकमुश्त पुरस्कार मिलेगा। इसका उपयोग ट्यूशन, शोध, फीस, किताबों, कमरे और संबंधित शैक्षणिक खर्चों (जैसे पंजीकरण शुल्क, शोध-संबंधित यात्रा) के लिए किया जा सकता है। स्नातक स्तर की पढ़ाई को पूरा करने से संबंधित लागतों को कवर करने के लिए सभी छात्र 25,000 डॉलर तक के वित्त पोषण के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
क्वाड फेलोशिप के आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
क्वाड फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान या अमेरिका का नागरिक या स्थायी निवासी होना चाहिए। अगस्त 2023 तक STEM क्षेत्र में ग्रेजुएट डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री और इसके साथ ही बेहतर शैक्षणिक उपलब्धि का प्रदर्शित रिकॉर्ड होना चाहिए। अगर आवेदक वर्तमान में किसी मास्टर या PhD प्रोग्राम में नामांकित हैं तो वे आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कहां करें?
क्वाड फेलोशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है और छात्र इसके लिए 30 जून तक आधिकारिक वेबसाइट www.apply.quadfellowship.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को दो स्तर की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके बाद उनका चयन होगा। इसके बाद चयनित छात्रों के नतीजे अक्टूबर या नवंबर, 2022 में घोषित किए जाएंगे और शैक्षणिक सत्र सितंबर-अक्टूबर, 2023 में शुरू होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्वाड लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है जिसका मौजूदा मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता, शांति और स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। इसे इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने और उसकी दादागीरी को चुनौती देने के प्रयास के तौर पर देखा जाता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कभी ऐसा नहीं कहा गया। बता दें कि चीन के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया ने भी क्वाड में शामिल होने में दिलचस्पी दिखाई है।