रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भारत की इन पांच जगहों का करें रूख

अगर आपको एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद है तो इस बार अपनी गर्मियों की छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए रिवर राफ्टिंग वाली जगहों की ओर रूख करें। रिवर राफ्टिंग एक वॉटर स्पोर्ट्स है। इसमें पांच-छह व्यक्ति का ग्रुप एक बोट में बैठता है, फिर ठंडे पानी की तेज धाराओं के साथ अपने लक्ष्य बिंदु तक पहुंचता है। आइए आज हम आपको भारत की पांच ऐसी जगहें बताते हैं, जहां आप रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं।
ऋषिकेश
उत्तराखंड राज्य में स्थित ऋषिकेश में गंगा नदी को रिवर राफ्टिंग का स्पॉट बनाया हुआ है और दुनियाभर में इसके लिए मशहूर भी है। प्राचीन और धार्मिक सभ्यता को संजोने वाले ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग चार खंड में विभाजित है, जिसमें ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश, शिवपुरी से ऋषिकेश, मरीन ड्राइव से ऋषिकेश और कौड़ियाला से ऋषिकेश शामिल हैं। राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर का समय सबसे अच्छा समय है।
महाराष्ट्र
रिवर राफ्टिंग के लिए आप महाराष्ट्र की ओर भी रूख कर सकते हैं। यहां कुंडलिका नदी को रिवर राफ्टिंग का स्पॉट बनाया हुआ है। लगभग 15 किलोमीटर तक फैली इस नदी में आपको रिवर राफ्टिंग के तीन से पांच स्तर को पार करना होगा। यहां रिवर राफ्टिंग करने का सबसे बेहतरीन समय मानसून का है क्योंकि इसी समय कुंडलिका नदी में सबसे तेज पानी का बहाव होता है, जिसमें रिवर राफ्टिंग करने में सबसे ज्यादा मजा आता है।
कूर्ग
कूर्ग दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां बारापोल नदी में आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इस नदी में रिवर राफ्टिंग को दो खंड (ऊपरी और निचला) में विभाजित किया हुआ है। ऊपरी भाग में रिवर राफ्टिंग के लिए चार-पांच रैपिड होते हैं, जबकि निचले हिस्से में छह-सात रैपिड होते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग करने का सबसे अच्छा समय जुलाई से सिंतबर की बीच का है।
कुल्लू मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू मनाली भी रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। यहां ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग की जाती है, जो पिरडी से शुरू होकर झुरी पर समाप्त होती है। वैसे तो आप साल में किसी भी समय कुल्लू मनाली घूम सकते हैं, लेकिन यहां रिवर राफ्टिंग करने का सबसे अच्छा समय जुलाई से सितंबर के बीच का माना जाता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसी दौरान यहां आए।
सिक्किम
सिक्किम भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है, जहां तीस्ता नदी में आप एक अलग तरह की तीव्रता के साथ रिवर राफ्टिंग का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग करने के लिए अप्रैल से अक्टूबर के महीने में आए।