उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स के पदों के लिए निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) स्टाफ नर्स के रूप में 558 पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2022 है। हालांकि आवेदन शुल्क 17 फरवरी, 2022 तक ही भरना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
UPPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने विज्ञान के साथ हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग में बैचलर ऑफ साइंस (BSc) डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उनका नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल उत्तर प्रदेश के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसे बाद मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों ने जो अंक प्राप्त किए होंगे, उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का UPPSC की इस भर्ती के लिए चयन किया जाएगा।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 40 रुपये है, वहीं दिव्यांगों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। बता दें कि सभी वर्ग के लिए ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रुपये तय किया गया है।
पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को नहीं करना होगा दोबारा आवेदन
UPPSC की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार, 2017 के विज्ञापन के तहत आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन या शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं। पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने से छूट प्रदान की गई है।
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार www.uppsc.up.nic.in पर जाएं और स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपना पंजीकरण करें। अब ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।