Page Loader
राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के 1,092 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान में 1,092 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी

राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के 1,092 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jan 18, 2022
06:30 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है। राजस्थान अधीनस्थ और मिनिस्ट्रियल सर्विस सलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 1,092 जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 और स्वायत्त शासन विभाग में 236 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

जूनियर इंजीनियर्स के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरू होगी और इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2022 है। इसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

योग्यता

आवेदन के लिए योग्यता और आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

RSMSSB की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। राजस्थान में रहने वाली महिलाओं, OBC, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

सामान्य और OBC (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राजस्थान में रहने वाले OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन

RSMSSB में आवेदन कैसे करें?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RSMSSB की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर नीचे की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें। अब आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और सभी जरूरी जानकारी भर दें। अंत में आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

जानकारी

जूनियर इंजीनियर्स को सैलरी कितनी मिलेगी?

बता दें कि जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को प्रति माह 33,800 रुपये सैलरी मिलेगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RSMSSB की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।