
नौकरियां: अप्रेंटिस सहित कई अन्य पदों पर हो रही भर्तियां, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च (JIPMER), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), रांची के हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इनके जरिये कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनके लिए अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन से पहले इच्छुक उम्मीदवारों को इन सभी भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे तारीखें और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ना चाहिए।
#1
प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए निकली भर्ती
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च (JIPMER) ने प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर ने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 18 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में MD या MS की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें अनुभव भी होना चाहिए।
इतना ही नहीं उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी तय है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
अप्रेंटिस के पदों के लिए करें आवेदन
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती निकाली है।
इसके लिए 13 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 5 सितंबर तक चलेगी।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।
बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
HEC में इन पदों पर चल रही भर्ती
रांची के हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) ने ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं और 12वीं पास कर चुके आवेदन करने के योग्य हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
MTS पदों के लिए निकली भर्ती
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) ने सहायक, तकनीकी सहायक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए 17 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 15 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
अभी इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी अभी नहीं की गई है। 17 अगस्त को जारी अधिसूचना से आप पात्रता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां टैप करें।