REET 2021: राजस्थान सरकार ने जारी किया 32,000 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन, देखें परीक्षा शेड्यूल
क्या है खबर?
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 पास कर चुके परीक्षार्थियों को गहलोत सरकार ने नए साल पर खुशखबरी दी है।
राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के 32,000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
जो परीक्षार्थी REET 2021 परीक्षा में सफल हुए थे वह अब शिक्षक के इन पदों के लिए 10 जनवरी, 2022 से राजस्थान एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के कितने पदों पर भर्ती होगी?
प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की ओर से जारी शिक्षक भर्ती नोटिस के अनुसार, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2021-2022 के अंतर्गत अध्यापकों के 32,000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11,940 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 3,560 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13,865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2,635 पद भरे जाएंगे।
रोजगार
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देगी सरकार- राज्य शिक्षा मंत्री
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि 32,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए 10 जनवरी से 9 फरवरी, 2022 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, "वर्तमान में सरकार अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान करेगी। नववर्ष 2022 के आगमन की पूर्व संध्या पर शिक्षक भर्ती की यह विज्ञप्ति बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है।"
शुल्क
किस वर्ग के अभ्यर्थी को कितना आवेदन शुल्क देना होगा?
सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और राज्य के बाहर के समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 70 रुपये देना होगा।
इसके अलावा समस्त विशेष योग्यजन, राजस्थान के अनुसूचित वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग और सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 रुपये आवेदन देना होगा।
आवेदन
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कहां करें?
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करते समय अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एक बार आवेदन 'सबमिट' हो जाने के बाद इसमें दोबारा कोई सुधार नहीं हो सकेगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, एक से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।