अपनी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर और PhD में दाखिला देगा दिल्ली विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े कॉलेजों में केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) के तहत दाखिले कराने की योजना बनाई गई है। हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह साफ कर दिया है कि अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर और PhD पाठ्यक्रमों में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) के तहत ही दाखिले होंगे। विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा के संबंध में जल्द ही अधिक जानकारी प्रकाशित करने की बात कही है।
दाखिले को लेकर असमंजस में थे छात्र
बता दें कि जिन छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना है, वह असमंजस की स्थिति में थे कि उनका दाखिला विश्वविद्यालय की तरफ से कराई जाने वाली प्रवेश परीक्षा यानि DUET के माध्यम से होगा या CUCET के माध्यम से। विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र प्रशासन से इस संबंध में पूछताछ कर रहे थे, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह नोटिस जारी कर छात्रों का संदेह खत्म किया गया है।
स्नातक में दाखिल पर अभी नहीं हुआ है फैसला
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 17 दिसंबर, 2021 को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में फैसला लिया था कि आगामी सत्र 2022-23 से दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में CUCET या DUET के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इन दोनों में से किस टेस्ट का चयन होगा। अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रमों में छात्रों को 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता था।
सामान्य प्रवेश परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को मिलेगा बराबरी का मौका- कुलपति
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने NDTV से कहा कि सामान्य प्रवेश परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को बराबरी का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा था, "हम अगले सत्र से विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए परीक्षा कराएंगे। हमने देखा है कि इस बार कुछ राज्यों के बोर्ड ने ज्यादा अंक दिए, कुछ ने कम। इस परीक्षा में सभी छात्रों को बराबरी का मौका मिलेगा। हम ये परीक्षा बोर्ड परीक्षाओं के एक महीने के अंदर कराएंगे।"
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आयोजित कराएगी CUCET
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से CUCET का आयोजन किया जाएगा। UGC ने एक आदेश में कहा था, "सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए उचित उपाय करने की सलाह दी जाती है। ये टेस्ट उन न्यूनतम 13 भाषाओं में आयोजित होगा, जिनमें NTA पहले से ही JEE और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित कर रहा है।"
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में CUCET के माध्यम से होंगे दाखिले
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने CUCET के माध्यम से दाखिले कराने का निर्णय लिया है। JNU प्रशासन ने 12 जनवरी को अपनी अकादमिक परिषद की 159वीं बैठक में 2022-2023 सत्र से CUCET के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने का निर्णय लिया था। JNU 2019 से अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक JNU प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है।