Page Loader
CBSE Exam 2019:  इन 5 वेबसाइटों से डाउनलोड करें गणित के सैंपल पेपर

CBSE Exam 2019: इन 5 वेबसाइटों से डाउनलोड करें गणित के सैंपल पेपर

Dec 27, 2018
03:04 pm

क्या है खबर?

गणित एक चुनौतीपूर्ण विषय है और कई CBSE 10वीं के छात्रों के लिए यह बहुत कठिन हो जाता है। कई छात्रों को इस विषय में डर लगता है, क्योंकि इसमें एक विशाल पाठ्यक्रम शामिल है। हालांकि, कोई भी उचित तैयारी और नियमित अभ्यास के साथ उच्च स्कोर कर सकता है। छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सैंपल पेपर हल कर सकते हैं। आइये जानते है वो वेबसाइटें जिनसे आप 10वीं गणित के सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

Vedantu

Vedantu देता है नि:शुल्क सैंपल पेपर

Vedantu CBSE, ICSE और अन्य राज्य बोर्डों के 6-12वीं के छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन ट्यूशन प्लेटफार्मों में से एक है। यह छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री और परीक्षा तैयारी के लिए संसाधन भी प्रदान करता है। 10वीं गणित के लिए CBSE सैंपल पेपर भी उपलब्ध हैं। छात्र इन सैंपल पेपर को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वेटेज, पिछले पेपर और विषय के ट्रेंडिंग प्रश्नों के अनुसार तैयार किया जाता है।

BYJU's - TopperLearning

BYJU's और TopperLearning भी देता है मुफ्त सैंपल पेपर

BYJU's सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफार्मों में से एक होने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामग्री भी प्रदान करता है, जिसमें सैंपल पेपर भी शामिल हैं। CBSE 10वीं छात्र गणित बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर को हल के साथ मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। एक अन्य लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, TopperLearning भी CBSE 10वीं गणित बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर प्रदान करती है। साथ ही उनके समाधानों को भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

myCBSEguide

myCBSEguide से प्राप्त कर सकते हैं नि:शुल्क और शुल्क दोंनो सैंपल पेपर

CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए myCBSEguide सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है। यह गणित सहित लगभग सभी विषयों के लिए मुफ्त अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन परीक्षण प्रदान करता है। यह निशुल्क और शुल्क दोनों तरह के 10वीं गणित बोर्ड के सैंपल पेपर उपलब्ध कराता है, जिसे इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसकी मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीमियम CBSE सैंपल पेपर्स की कीमत सिर्फ Rs. 25 (प्रत्येक पेपर) है।

जानकारी

CBSE बोर्ड 2019 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर यहां से करें डाउनलोड

CBSE ने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए गणित सहित लगभग सभी विषयों के सैंपल पेपर और अंकन योजना भी जारी की थी। 2018-19 बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic.in से या यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।