UPSC CSE Admit Card: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। इस परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5 जून, 2022 को कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC की तरफ से जारी किए गए एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक अहम दस्तावेज है, बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दिन उम्मीदवार अपने साथ में अपना एक पहचान पत्र और फोटो भी लेकर जाएं।
ध्यान रहे कि परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। सुबह 9:20 बजे और दोपहर 2:20 बजे प्रवेश बंद होने के बाद किसी उम्मीदवार को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप यानि वैकल्पिक प्रकार के होंगे और प्रत्येक पेपर दो घंटे का होगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 0.33 प्रतिशत की निगेटिव मार्किंग होती है यानि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.83 नंबर काटे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मुख्य परीक्षा 1,750 नंबर और इंटरव्यू 275 नंबर का होता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए UPSC की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि आदि को दर्ज करके लॉगिन करें। अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे चेक करके डाउनलोड करलें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
ऐसे उम्मीदवार जो सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं और लेकिन एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पा रहे हैं, वें आयोग की ईमेल आईडी upsc@nic.in पर अपनी आवेदन संख्या, नाम और फोन नंबर के साथ अपनी शिकायत दर्ज करें।
UPSC के मुताबिक, सिविल सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से भरी जानी वाली रिक्तियों की संख्या 1,011 है। इसमें इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के 150 पदों को भी जोड़ा गया है। पिछले पांच वर्षों में इस परीक्षा के तहत हुई भर्ती का आंकड़ा 1,000 तक भी नहीं था। आखिरी बार 2016 में 1,079 भर्तियां हुईं थी। वहीं 2017 में 980, 2018 में 782, 2019 में 896, 2020 में 796 और 2021 में 712 पदों पर भर्ती हुई थी।