पंजाब: NHM में फार्मासिस्ट और मेडिकल अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पंजाब में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) पंजाब की तरफ से राज्य में फार्मासिस्ट, मेडिकल अधिकारी और क्लीनिक सहायक के कुल 400 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। इच्छुक उम्मीदवार बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, NHM पंजाब में कुल 429 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें फार्मासिस्ट के 109 पद, क्लीनिकल सहायक के 109 पद और चिकित्सा अधिकारी के 209 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
फार्मासिस्ट: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी की डिग्री होने के साथ ही उसका पंजाब फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। क्लीनिकल सहायक: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 में विज्ञान विषय के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के तौर पर पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
मेडिकल अधिकारी के लिए योग्यता चाहिए?
मेडिकल अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसका पंजाब मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
आयु क्या होनी चाहिए?
मेडिकल अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 30 से 64 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि फार्मासिस्ट और क्लिनिकल सहायक के लिए अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए। इन सभी पदों पर उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी। मेडिकल अधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि चयन प्रक्रिया के दौरान आयु के अनुसार भी उसे अंक दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट www.bfuhs.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन से लें जानकारी
फार्मासिस्ट, क्लिनिकल सहायक और मेडिकल अधिकारी के पदों पर की जा रही भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NHM की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।