UPSC: NDA और NA Results जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (1), 2022 के परिणाम सोमवार शाम घोषित कर दिए। UPSC ने इस लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को ऑफलाइन मोड में कराया था। आयोग ने इस परीक्षा परिणाम के माध्यम से चयनित किए गए रोल नंबरों की लिस्ट जारी की है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
इस परीक्षा का आयोजन सेना, नौसेना और वायु सेना के 149वें पाठ्यक्रम और 2 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले 111वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INC) के लिए किया गया था। चयनित उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती के परीक्षा परिणाम के आधार पर भरी जाने वाली रिक्तियों की अनुमानित संख्या 400 है।
UPSC की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करें। SSB साक्षात्कार के केंद्र और तिथियों के बारे में पंजीकृत ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा।" आयोग ने कहा, "उम्मीदवारों से SSB साक्षात्कार के दौरान आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र जमा करने का भी अनुरोध किया जाता है।"
बता दें कि इस भर्ती अभियान के अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख के 15 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। उम्मीदवार यहां से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Written Result - NDA, NA 1 Exam 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक PDF फाइल नजर आएगी जिसे आपको डाउनलोड करना होगा। इसमें चयनित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना रोल नंबर खोजें। भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार चाहें तो इसका प्रिंटआउट निकालकर भी रख सकते हैं।