उत्तर प्रदेश: बिजली विभाग में टेक्नीशियन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने टेक्नीशियन ग्रेड-2 के 100 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
UPRVUNL में टेक्नीशियन ग्रेड-2 के कुल 128 पदों पर भर्ती होगी। इसके अंतर्गत मैकेनिकल के 57 पदों, इलेट्रिकल के 59 पदों और इंस्ट्रूमेंट के 12 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
कुल रिक्तियों में से सामान्य वर्ग के लिए 86 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 22 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 17 पद, अनुसूचित जाति के 43 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 11 पद शामिल हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 में गणित और विज्ञान विषय के साथ पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) या राज्य काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से अधिसूचित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट होने के साथ-साथ राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) से कोर्स ऑन कंप्यूटर कंसेप्ट (CCC) का प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।
आयु
आयु कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,180 रुपये जमा करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये जमा करने होंगे।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसके लिए उम्मीदवार को तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
पहले चरण में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद UPRVUNL की तरफ से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org पर जाएं।
इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अब प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।