Page Loader
UPSC IES मुख्य परीक्षा 25 जून को, कम समय तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
UPSC IES मुख्य परीक्षा की तैयारी (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC IES मुख्य परीक्षा 25 जून को, कम समय तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

लेखन राशि
Jun 06, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के दूसरे चरण यानि मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा 25 जून को है। इस साल कुल 327 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिकतर उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन अच्छे प्रदर्शन के लिए आखिरी समय में सही रणनीति का पालन करना जरूरी है। आइए जानते हैं UPSC IES मुख्य परीक्षा की तैयारी की खास टिप्स।

पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम पर टिके रहें

परीक्षा में अब कम समय बचा है, ऐसे में उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा चीजें पढ़ने की कोशिश करते हैं और पाठ्यक्रम से भटक जाते हैं। परीक्षा पास करने के लिए केवल वही टॉपिक पढ़ें जो पाठ्यक्रम में दिए गए हैं। आखिरी समय में नए टॉपिकों को न पढें। कठिन टॉपिकों में उलझने की बजाय सरल और ज्यादा दोहराए जाने वाले टॉपिकों पर ध्यान दें। पाठ्यक्रम के प्रत्येक भाग को पढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें।

सही मार्गदर्शन

सही मार्गदर्शन है जरूरी

UPSC परीक्षा के लिए लगातार मेहनत के साथ-साथ सही मार्गदर्शन जरूरी है। अगर आप गलत दिशा में मेहनत करेंगे तो सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे। अधिकतर उम्मीदवार परीक्षा की जानकारी के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं, लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक शिक्षक या परीक्षा पास कर चुके रैंकर से मार्गदर्शन लें। सही मार्गदर्शक आपकी कमियों को खोजकर सुधारने में मदद करेगा। मुख्य परीक्षा के लिए अच्छी टेस्ट सीरीज में नामांकन कराएं।

पढ़ने

सिर्फ पढ़ने से काम नहीं चलेगा

कई उम्मीदवारों को लगता है कि मुख्य परीक्षा के लिए किसी भी विषय को पढ़ना ही उसे याद रखने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन ये ठीक नहीं है। विषयों के एक सेट का नियमित रिवीजन ही जानकारियों को याद रखने में मदद करेगा। ऐसे में अगर आप कोई भी विषय पढ़ते हैं तो सबसे पहले पुरानी जानकारियों को रिवाइज करें और फिर नए पाठ की ओर बढ़ें। जो जानकारियों याद नहीं हो रही हैं, उनका बार-बार रिवीजन करें।

अभ्यास

अभ्यास है जरूरी

किसी भी परीक्षा में अभ्यास आपको सफलता के करीब ले जाता है। ऐसे में उम्मीदवार मॉक टेस्ट सीरीज और पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। मुख्य परीक्षा की तैयारी के दौरान आप अभ्यास करने का अलग तरीका भी बना सकते हैं। आप घर पर परीक्षा वाले माहौल में मॉक टेस्ट हल करें। इसके अलावा अपने दोस्तों से जानकारियों पर चर्चा कर सकते हैं। इससे चीजें याद रखने में मदद मिलेगी।

ध्यान

सीमित अध्ययन सामग्री का इस्तेमाल करें

मुख्य परीक्षा में लगभग 19 दिन का समय शेष हैं, ऐसे में बहुत सारी किताबें न पढें। इससे मन भटकेगा और रिवीजन में कठिनाई होगी। उम्मीदवार विश्वसनीय प्रकाशन की किताबों का इस्तेमाल करें और ज्यादा जानकारियां पढ़ने की अपेक्षा सीमित जानकारियों के रिवीजन पर ध्यान दें। सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें। अपने आपको तैयारी के लिए पूरी तरह समर्पित करें। आप पढ़ाई का जो लक्ष्य बना रहे हैं उसे किसी भी हाल में पूरा करने की कोशिश करें।