सामाजिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य विषय से ऐसे करें UGC NET की तैयारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में उपलब्ध कराए गए विषयों में सामाजिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य भी शामिल है। चिकित्सा, स्वास्थ्य से स्नातकोत्तर करने वाले छात्र इस विषय को चुनते हैं। इसका पाठ्यक्रम अन्य विषयों की तुलना में बड़ा है, लेकिन प्रतिस्पर्धा कम होने के चलते इस विषय से UGC NET की परीक्षा पास करना आसान रहता है। आइए इस विषय का पाठ्यक्रम और तैयारी के टिप्स जानते हैं।
सामाजिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य का पाठ्यक्रम क्या है?
खंड 1- जनस्वास्थ्य/सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य का विकास/अवधारणाएं खंड 2- भारत में स्वास्थ्य नीतियों का विकास खंड 3- महामारी विज्ञान और जैव सांख्यिकी खंड 4- समाज विज्ञान और स्वास्थ्य खंड 5- भारत में स्वास्थ्य समस्याओं का महामारी विज्ञान और स्वास्थ्य कार्यक्रम खंड 6- स्वास्थ्य के आधारभूत निर्धारक खंड 7- जनसांख्यिकी, परिवार कल्याण खंड 8- स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी खंड 9- स्वास्थ्य प्रणाली शोध, योजना, प्रबंधन और जनस्वास्थ्य में वृद्धि खंड 10- अंतरराष्ट्रीय शोध
कौनसी किताबें पढ़ें?
उम्मीदवार दिशा पब्लिकेशन की NTA UGC NET सोशल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हेल्थ स्टडी गाइड, ट्रूमैन की UGC NET सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य, आरपीएच संपादकीय बोर्ड की सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य प्रश्न बैंक, पियर्सन की NTA UGC NET सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य (पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र) नामक किताबों का इस्तेमाल कर सकते हैं। UGC NET की परीक्षा में हाल ही घटनाओं से जोड़कर सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे में करेंट अफेयर मैगजीन और समाचार पत्र भी पढ़ें।
किन मुद्दों पर फोकस करें?
सामाजिक स्वास्थ्य का विकास, रोगों के रोकथाम के स्तर, जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, जनसंख्या नीति, पोषण नीति, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण प्रावधान के बारे में पढ़ें। स्वास्थ्य संबंधी सोसायटी, सामाजिक आंदोलन, महामारी की जांच, महामारी विज्ञान के प्रकार, जैव सांख्यिकी की अवधारणाएं, संक्रामक रोग, असंक्रामक रोग संबंधी जानकारियों को कवर करें। परीक्षा में पर्यावरण प्रदूषण, कुपोषण की स्थिति, अपशिष्ट प्रबंधन, परिवार नियोजन, मातृत्व/बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित सवाल भी पूछे जाते हैं, इन्हें अच्छे से पढ़ें।
ऐसे करें तैयारी
सामाजिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य का पाठ्यक्रम का विस्तृत है और इसे पूरा करने में समय लगता है। ऐसे में तैयारी जल्दी शुरू करें। इस विषय के अधिकतर खंड में आंकड़े हैं, जिन्हें याद करने के लिए स्मार्ट तरीका अपनाएं। सभी संगठन, आंकड़े, रोग निदान स्थिति आदि से संबंधित जानकारियों के नोट्स बनाएं। नोट्स में लिखी जानकारियों को संशोधित करें और रिवीजन पर ज्यादा जोर दें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों का अवलोकन करें और नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करें।