शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 680 को पकड़ने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल
क्या है खबर?
71वें गणतंत्र दिवस पर कर्नाटक के 19 पुलिस अधिकारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया।
इनमें बेंगलुरू का एक ऐसा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल है जो ट्रैफिक विभाग में अपनी पांच साल की नौकरी के दौरान 680 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए पकड़ चुका है।
फिलहाल बासवानगुडी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात के वेंकटेश ये सम्मान पाने वाले देशभर के 14 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में शामिल हैं।
बयान
वेंकटेश ने परिवार और साथियों को समर्पित किया सम्मान
पुलिस मेडल मिलने से खुश वेंकटेश ने इसे अपने परिवार और ट्रैफिक पुलिस के साथियों को समर्पित किया है।
उन्होंने कहा, "शराब पीकर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है लेकिन लोग फिर भी ऐसा करते हैं बिना इस एहसास के कि वो ऐसा करके खुद की और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। हम जैसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ये सुनिश्चित करते हैं कि अन्य लोगों सहित जो शराब पीकर गाड़ी चला रहा है उनकी भी जान सुरक्षित रहे।"
उपलब्धि
वेंकटेश ने 2019 में जुर्माने के तौर पर इकट्ठा किए 1.3 लाख रुपये
शरीब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 680 से अधिक लोगों को पकड़ चुके वेंकटेश ने 2019 में ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुर्माने के तौर पर 1.3 लाख रुपये इकट्ठा किए थे, जोकि इलाके के किसी अधिकारी द्वारा इकट्ठा किया गया सबसे अधिक जुर्माना है।
ट्रैफिक की समस्या से ग्रस्त रहने वाले इलाकों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने और वाहनों का आसान आवागमन सुनिश्चित करने में भी वेंकटेश की मुख्य भूमिका रही है।
अच्छा कार्य
बचाई थी जहर खाने वाले किसान की जान
2000 में उप्परपेट में तैनाती के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोपियों को दोषी सिद्ध करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश करने के लिए मजिस्ट्रेट ने वेंकटेश की तारीफ की थी।
इसके बाद कुछ वर्षों के लिए उन्होंने ट्रैफिक विभाग से अलग स्पेशल ब्रांच और राज्य खुफिया विभाग में काम किया, लेकिन बाद में वो वापस ट्रैफिक विभाग में लौट आए।
2016 में उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने जहर खाने वाले किसान की जान बचाई थी।
जानकारी
गरीब बच्चों के लिए स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और किताबें खरीदते हैं वेंकटेश
उप्परपेट की तरह बासवानगुडी में भी जिला जज ने 2018 में वेंकटेश के काम के लिए प्रशंसा पत्र जारी किया था। उनके साथियों के अनुसार, वेंकटेश गरीब बच्चों के लिए स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करते हैं।
अन्य अधिकारी
कर्नाटक के इन पुलिस अधिकारियों को भी दिया गया पुलिस मेडल
वेंकटेश के अलावा कर्नाटक के जिन पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय काम के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल मिला है उनमें एमजी पम्पापथी, एचएन धर्मेंद्र और शंकर एम रागी शामिल हैं। ये तीनों सहायक पुलिस कमिश्नर हैं।
इसके अलावा बीएन ओब्लेश, एसटी चंद्रशेखर, सी सिद्दाराजू, एजी करियप्पा, संगप्पा एस हुल्लूर, एवी लक्ष्मीनारायण, केएम महादेव प्रसाद, बीजी शंकरअप्पा, बीएस सतीश, बाबू सिंह कित्तूर, एस सुकुमार, राजकुमार, पीएस शिवकुमार, जीसी नंजूदैया और आर रंगनाथ के नाम भी पुलिस मेडल जीतने वालों में शामिल हैं।