
सत्ता सुख के लिए लोगों को गोली मारने को तैयार भाजपा नेता, अब आया ये बयान
क्या है खबर?
सत्ता सुख भोगने की लालसा में देश की राजनीति और राजनेता इतने निम्न स्तर पर पहुंच गए हैं कि जनता की रक्षा के लिए जिम्मेदार सरकार के मंत्री अब खुलेआम लोगों को गोली मारने की बात कर रहे हैं।
यदि किसी पार्टी ने सत्ता हासिल कर ली तो वह खुद को जनता का सेवक मानने की जगह तानाशाह समझने लगी है। यही कारण है कि सत्ताधारी नेता विरोधियों को गद्दार करार देकर खुलेआम गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।
विवादित बयान
सोमवार को अनुराग ठाकुर तो मंगलवार को सीटी रवि ने कही गोली मारने की बात
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की रैली में मौजूद लोगों से 'देश के गद्दारों कों, गोली मारो...' के नारे लगवाए थे और अब मंगलवार को कर्नाटक सरकार के मंत्री सीटी रवि ने ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए विवादित बयान दे दिया।
उन्होंने ट्वीट किया कि देश के गद्दारों को बिरयानी नहीं, गोली मिलनी चाहिए। इससे साफ जाहिर होता है कि सत्ताधारी नेताओं को सरकार के किसी भी निर्णय का विरोध पसंद नहीं है।
ट्वीट
रवि ने ट्वीट में यह लिखा
कर्नाटक सरकार में मंत्री सीटी रवि ने ट्वीट किया, 'जो अनुराग ठाकुर पर निशाना साध रहे हैं वो वहीं हैं जिन्होंने कसाब और मेमन की फांसी का विरोध किया था, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया था। CAA के खिलाफ झूठ बोला था। देश विरोधियों को गोली मिलनी चाहिए बिरयानी नहीं।'
उनके इस ट्वीट का मतलब तो यही निकल रहा है कि वे अब पूरी तरह से सरकार के फैसलों का विरोध करने वालों को गोली मारने के मूड में हैं।
तुच्छ राजनीति
विरोधियों पर हमले के लिए समर्थकों को उकसा रहे सत्ताधारी नेता
CAA और NRC का विरोध शुरू होने के बाद से ही भाजपा सरकार के नेता अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए खुलेआम अपने समर्थकों को उकसा रहे हैं। इसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
हालात यह है कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिठाला से भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में आयोजित रैली में पुलिस की मौजूदगी में समर्थकों से गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवा दिए।
कानून
IPC की धारा 506 में दर्ज हो सकता है मामला
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि की ओर से गद्दारों को गोली मारने तथा लोगों को गोली मारने के लिए उकसाने के संबंध में भारतीय दंड सहिंता (IPC) की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।
यदि यही बयान और नारा किसी आम आदमी ने लगवाए होते तो अब तक उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया होता।
नोटिस
चुनाव आयोग ने ठाकुर को नोटिस जारी कर दिए ठंडे पानी के छींटे
अनुराग ठाकुर द्वारा रिठाला में समर्थकों से हिंसात्मक उत्तेजना के नारे लगवाने को लेकर देशभर में विरोध किया जा रहा है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने करीब 36 घंटे बाद उन्हें नोटिस जारी कर गर्म मामले में ठंडे पानी के छीटे मारने की कोशिश की है।
आयोग ने उनसे 30 जनवरी तक जवाब मांगा है। अब देखना यह है कि क्या आयोग उन पर कार्रवाई करता है या फिर जवाब से संतुष्ट होकर महज चेतावनी देकर छोड़ता है।
कार्रवाई
आयोग ने दिल्ली मॉडल टाउन से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर की थी कार्रवाई
निर्वाचन आयोग की ओर से यदि वित्त राज्य मंत्री पर कोई एक्शन लिया जाता है तो यह दिल्ली विधानसभा चुनाव का दूसरा मामला होगा।
इससे पहले चुनाव आयोग दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा पर भी कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था।
मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की संज्ञा दी थी। इसी तरह शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान कहा था।