Page Loader
अब घर बैठे करें पढ़ाई, UGC ने 900 कॉलेजों को दी ऑनलाइन डिग्री कोर्स की इजाजत
UGC ने दी 900 कॉलेजों को ऑनलाइन डिग्री कोर्स कराने की इजाजत

अब घर बैठे करें पढ़ाई, UGC ने 900 कॉलेजों को दी ऑनलाइन डिग्री कोर्स की इजाजत

लेखन तौसीफ
Feb 22, 2022
01:15 pm

क्या है खबर?

ऐसे छात्र जो हाई कट-ऑफ के कारण 2022-23 शैक्षणिक सत्र में अपने पंसदीदा कॉलेज में एडमिशन ले नहीं पाए हैं, उन्हें अब निराश होने की जरूरत नहीं है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के 900 स्वायत्त (ऑटोनोमस) कॉलेजों को ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। अभी तक केवल विश्वविद्यालयों को ही ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से दूरस्थ डिग्री प्रदान करने की अनुमति थी।

फैसला

राष्ट्रीय शैक्षिक नीति, 2020 के अनुरूप लिया गया फैसला

बता दें कि UGC ने 2035 तक 50 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त करने के लिए इन 900 कॉलेजों को ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने की स्वीकृति दी है। यह फैसला राष्ट्रीय शैक्षिक नीति (NEP), 2020 में ऑनलाइन शिक्षा के लिए तय लक्ष्यों के अनुरूप लिया गया है। ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों के माध्यम से अब छात्र घर बैठे ही इन कॉलेजों से डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।

रैंकिंग

UGC की तरफ से चयनित ये कॉलेज NIRF की रैंकिंग में टॉप पर

UGC की तरफ से चयनित इन 900 कॉलेजों की रैंक की बात करें तो ये नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग में दो बार से अपने संबंधित विषय में टॉप 100 रैंक हासिल कर रहे हैं। इन कॉलेजों को UGC से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन UGC की तरफ से जारी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। आयोग की इस पहल से डिजिटल शिक्षा के मिशन को बढ़ावा मिलेगा।

UGC

ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के संबंध में मार्च तक मिलेगी UGC से अधिक जानकारी

इन कॉलेजों में ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के कई पहलू पारंपरिक डिग्री प्रोग्राम से अलग होंगे। दूरस्थ पाठ्यक्रम (डिस्टेंस एजुकेशन) अधिक लचीले होंगे और इसमें बहुत सारे विकल्प होंगे। इस संबंध में UGC की तरफ से मार्च में विस्तार से जानकारी साझा करने की उम्मीद है। ऑनलाइन स्नातक कोर्स में शामिल होने के लिए छात्र का 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

NAAC

ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने वाले कॉलेजों का NAAC स्कोर 3.26 होना अनिवार्य

UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि ऑनलाइन, ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और पारंपरिक डिग्री का एक समान महत्व होगा। ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की पूर्व स्वीकृति प्राप्त करना आवश्यक नहीं है। ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने वाले कॉलेजों का राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) पर 3.26 का स्कोर होना चाहिए। छात्रों की परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट के माध्यम से होगी और यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी।