UGC ने जारी की फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट, उत्तर प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय हैं शामिल
क्या है खबर?
देश भर के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया लगभग बंद होने जा रही है। इसी बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कल यानी 23 मार्च, 2019 को 23 गैरमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है, जो पूरे देश में संचालित हैं।
जिसमें से अधिकांश विश्वविद्याल उत्तर प्रदेश और दिल्ली में स्थित हैं।
पूर्व के आठ शैक्षणिक संस्थानों को फर्जी विश्वविद्याल की लिस्ट में शामिल किया गया है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
दिल्ली
दिल्ली के ये विश्वविद्यालय हैं शामिल
दिल्ली के फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में वाणिज्यिक विश्वविद्यालय, संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, वोकेशनल विश्वविद्यालय, ADR-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल विश्वविद्यालय, भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, अद्वैतिक विश्वविद्यालय और वरनस्य संस्कृत विश्वविद्यालय शामिल हैं।
आयोग ने छात्रों को जारी लिस्ट में बताए गए विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सचेत किया है। छात्रों को इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से बचना चाहिए।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की इन संस्थानों में न लें प्रवेश
UGC द्वारा जारी फर्जी विश्वविद्यालय की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के वरानस्य संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी), गांधी हिंदी विद्यापीठ (वाराणसी), महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (प्रयागराज), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी (कानपुर), नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनीवर्सिटी (अलीगढ़), उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (मथुरा), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय (प्रतापगढ़), इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद (नोएडा) शामिल हैं।
वहीं उड़ीशा के नबभारत शिक्षा परिषद, नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी का नाम शामिल है।
जानकारी
ये विश्वविद्यालय भी हैं इस लिस्ट में
दिल्ली और UP के अलावा बंगाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, करनातक के बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र का राजा अरबी यूनिवर्सिटी, पुडुचेरी का श्री बोधि अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन शामिल हैं।