अब छात्र एक साथ ले पाएंगे एक से अधिक डिग्री, UGC कर रही है विचार
छात्रों के लिए एक सही डिग्री लेना बहुत जरुरी है। सभी डिग्री के साथ ही वे अच्छा भविष्य और करियर बना सकते हैं। अब जल्द ही छात्र एक साथ कई डिग्री ले सकते हैं। जी हां, अब छात्र एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एक साथ ही कई डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विचार शुरू कर दिया है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
एक पैनल का किया गया गठन
एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एक साथ ही दो डिग्री लेने के मुद्दे की जांच करने के लिए UGC ने अपने उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि UGC इस मुद्दे पर विचार या जांच कर रहा है। इससे पहले भी UGC द्वारा 2012 में गठित एक समिति के विचार-विमर्श के बाद इसको रद्द कर दिया गया।
पिछली समिति का कहना है ये
UGC के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले महीने के अंत में एक पैनल का गठन किया गया था। अब इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करन के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ इसके लेकर परामर्श किया जा रहा है। साल 2012 की हैदराबाद विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति फुरकान क़मर की अध्यक्षता वाली समिति ने सिफारिश की थी कि छात्र को ओपन के तहत एक से अधिक अतिरिक्त डिग्री प्रोग्राम को आगे बढ़ाने की अनुमति दी जा सकती है।
UGC अधिकारी ने कहा ये
UGC अधिकारियों के अनुसार आयोग ने तब समिति की रिपोर्ट पर वैधानिक परिषदों की टिप्पणियों और प्रतिक्रियाओं ने इसका समर्थन नहीं किया था। जिस कारण इसको रद्द कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि तकनीकी में बहुत बदलाव आएं हैं जिस कारण इस पर फिर से विचार करने का फैसला किया गया है। कई छात्र नियमित डिग्री कार्यक्रमों के अलावा विशेष पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करना चाहते हैं।