Page Loader
NTA UGC NET 2019: जारी हुई आंसर-की, कल तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन

NTA UGC NET 2019: जारी हुई आंसर-की, कल तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन

Jul 02, 2019
04:14 pm

क्या है खबर?

जो उम्मीदवार जून में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2019 में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी गई है। अगर जारी आंसर-की से किसी छात्र को कोई ऑब्जेक्शन है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। किसी भी प्रश्न पर ऑब्जेक्शन करने के लिए छात्रों को शुल्क देना होगा। आइए जानें कैसे करें ऑब्जेक्शन।

अंतिम तिथि

कल है ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि

UGC NET 2019 20 जून, 21 जून, 24 जून, 25 जून और 26 जून को आयोजित किया गया था। इसके बाद 29 जून, 2019 को प्रश्नपत्र और उत्तर जारी किए गए थे। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका देखने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2019 है। अब उत्तर कुंजी भी उपलब्ध कराई गई हैं। ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि कल तक यानी 03 जुलाई, 2019 है। आपको कल तक ऑब्जेक्शन करना होगा।

जानकारी

देनी होगी इतनी फीस

जैसा कि आपको बताया गया है कि प्रत्येक प्रश्न के लिए ऑब्जेक्शन करने के लिए आपको शुल्क का भगतान करना होगा। आपको 1000 रुपए प्रत्येक प्रश्न के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान के छात्र ऑब्जेक्शन नहीं कर सकते हैं।

नंबर

लगा सकते हैं नंबरों का अनुमान

आंसर शीट प्रश्न पत्र के साथ उपलब्ध होती हैं। जिससे कि आप अनुमानित नंबरों की गणना कर सकते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक मिलते हैं और कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पेपर 1 और पेपर 2 में 40% नंबरों (आरक्षित वर्ग के लिए 35%) की आवश्यकता होती है।

ऑब्जेक्शन प्रक्रिया

ऐसे करें ऑब्जेक्शन

किसी भी उम्मीदवार को ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in/NTANETCMS पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Answer Key Challange पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन डालकर लॉग इन करें। इसके बाद आप किसी भी प्रश्न पर सुरक्षा ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि ऑब्जेक्शन करने से पहले एर बार प्रश्न को अच्छे से जांच लें।