इन वेबसाइट्स से करें IIT JAM की तैयारी, मिलेगी सफलता
MSc (JAM) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा भारत की सबसे अधिक मांग वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में से है। इसके माध्यम से IIT, IISc, IISERs, NITs और अन्य टॉप संस्थानों में MSc में प्रवेश दिया जाता है। IIT कानपुर द्वारा JAM 2020 परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी, 2020 को किया जाएगा। यह एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसलिए हमने इस लेख में पांच ऐसी वेबसाइट बताई हैं, जिससे आप इसकी तैयारी कर सकते हैं।
Unacademy है सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म
Unacademy देश के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्मों में से एक है। यह कई पाठ्यक्रम और अन्य स्टडी मैटेरियल प्रदान करता है। ये JAM सहित विभिन्न प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल प्रदान करता है। यह सभी विषयों को कवर करता है और तैयारी की स्ट्रेटजी भी बताता है। मोबाइल के लिए इसकी Unacademy Learning App भी उम्मीदवारों के लिए सैकड़ों कोर्स उपलब्ध कराती है।
EduRev से करें तैयारी
EduRev भारत में सबसे अच्छे ऑनलाइन प्लेटफार्मों में से एक है। ये कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है। ये प्रवेश परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक की तैयारी कराता है। JAM परीक्षा की तैयारी के लिए ये कई विषयों का स्टडी मैटेरियल, पिछले प्रश्न पत्र, टॉपिक अनुसार टेस्ट, मॉडल पेपर, मॉक टेस्ट आदि प्रदान करता है। IIT JAM के गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री की तैयारी के लिए इसका मोबाइल ऐप भी है।
VPM Classes JAM से प्राप्त करें स्टडी मैटेरियल
VPM Classes JAM सहित कई प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक लोकप्रिय कोचिंग संस्थान है। यह उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज, फ्री में हल किए गए प्रश्न पत्र और अन्य तैयारी मैटेरियल के अलावा विभिन्न क्लास और डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रम प्रदान करता है।
Eduncle से प्राप्त करें हल किए प्रश्न पत्र
Eduncle JAM के उम्मीदवारों के बीच एक और लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। यह उम्मीदवारों के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉडल पेपर प्रदान करता है, जिन्हें फ्री में भी डाउनलोड किया जा सकता है। इससे आप हल किए हुए प्रश्न पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। Eduncle भी सभी सात JAM टेस्ट पेपर्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई स्टडी मैटेरियल प्रदान करता है। ये तैयारी के लिए 500-8,999 रुपये तक के पाठ्यक्रम ऑफर करता है।
PI-AIM से करें अच्छी तैयारी
PI-AIM (आनंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स) IIT JAM सहित विभिन्न प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अच्छा कोचिंग संस्थान है। फुल टाइम कार्यक्रमों के अलावा यह फ्री में मॉक टेस्ट सीरीज के साथ-साथ पेड ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम भी ऑफर करता है।