CBSE: इन तीन विषयों का बदला परीक्षा पैटर्न, अब 80 नंबर की होगी परीक्षा
अगर आप भी आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना जरुरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है। आपको बता दें कि बदलाव 12वीं के अंग्रेजी, गणित और आर्ट्स स्ट्रीम के पॉलीटिकल साइंस के लिए परीक्षा पैटर्न में होगा। परीक्षा पैटर्न में किए गए बदलावों को 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। आइए जानें क्या हुए बदलाव।
अब 80 नंबर की होगी परीक्षा
साल 2020 में होने वाली अंग्रेजी, गणित और पॉलीटिकल साइंस की बोर्ड परीक्षाएं 80-80 नंबर के लिए आयोजित की जाएंगी। अभी तक ये पेपर पूरे 100 नंबर के लिए होते थे। अब छात्रों को 20 नंबर का इंटरनल असेसमेंट दिया जाएगा। गणित में 10 नंबर स्कूल परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर और 10 नंबर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। अंग्रेजी में 20 नंबर असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग के होंगे। ये टेस्ट बाहर से आई फैकल्टी लेगी।
रेगुलर छात्रों को होगा फायदा
इसके साथ ही पॉलीटिकल साइंस में भी 20 नंबर का प्रोजेक्ट वर्क और वाइवा होगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन और कंप्यूटर के परीक्षा पैटर्न में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इन पांचों विषय में 70 नंबरों का थ्योरी का पेपर और 30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि विषयों के परीक्षा पैटर्न में बदलाव से स्कूल में रेगुलर आने वाले छात्रों को फायदा होगा।
अब हर तीन और छह महाने में होंगी स्कूल में परीक्षा
बता दें कि 12वीं के गणित और अंग्रेजी के बदले हुए परीक्षा पैटर्न स्कूलों को भेज दिए गए हैं। ये निर्देश साल 2020 की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से लागू हो जाएगा। इस बदलाव के कारण उन छात्रों को नुकसान होगा, जो अपनी स्कूल परीक्षाएं नहीं देते हैं। बोर्ड ने अब स्कूल परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है। अब हर तीन और छह महीने में स्कूल में परीक्षा होंगी। स्कूलों को 10 नंबरों का विवरण बोर्ड को भेजना होगा।