CBSE कोर्स में विषय के रूप में शामिल होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तैयार हो चुका पाठ्यक्रम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के संबद्ध स्कूलों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक विषय के रुप में पढ़ाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसका पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। CBSE स्कूलों में छात्र अब इसे एक विषय की तरह पढ़ेंगे, जिससे छात्रों को कुछ सीखने को मिलेगा। आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी स्कोप है। आइए जानें कैसा है इसका पाठयक्रम और छात्रों को क्या पढ़ाया जाएगा।
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
AI एक ऐसी तकनीकी है जिसका उपयोग करके हम मशीनों को इंसानों की तरह सोचने की शक्ति दे सकते हैं। इस तकनीकी के तहत रोबोट इंसानों की तरह सोच सकेंगे। AI से मशीनों को सोचने और समझने की क्षमता मिलेगी। AI सिस्टम चीजों को याद रखकर, उन्हें रिपीट कर सकता है। बता दें कि गूगल ने AI कारों को लाने पर रिसर्च भी शुरू कर दी है। यह तकनीकी भविष्य में इंसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
9वीं क्लास से होगी शुरूआत
इस विषय को पहले चरण में 9वीं में पढ़ाया जाएगा। इसके बाद इसे 8वीं और 10वीं में पढ़ाने की योजना है। इसके संबंध में CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसे स्कूलों में पढ़ाने के लिए सरकार माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, IBM आदि कंपनियों की मदद लेगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की और से देश की विभिन्न जगहों में AI को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कराए जा चुके हैं।
इन स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ये विषय
इस प्रोग्राम को केंद्र सरकार के सभी स्कूलों में जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सभी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 12 घंटे का एक एंपीयर मॉड्यूल भी तैयार कर लिया है। कोर्स की सारी डिटेल्स स्कूलों को भेजी जा चुकी है और वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, IBM कंपनियां पहले चरण में शिक्षकों और प्रधानाचार्या को ट्रेनिंग देंगी। जिन स्कूलों में ट्रेनिंग पूरी हो चुकी होगी, वहां इसे पढ़ाया जाएगा।
कैसा होगा पेपर?
अगर हम इसके पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें पांच यूनिट होंगी। पहली, दूसरी और तीसरी यूनिट में 10 नंबर की थ्योरी और 10 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। वहीं चौथी यूनिट में 20 नंबर की थ्योरी और 10 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही 5वीं यूनिट में 10 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली यूनिट में AI का परिचय पढ़ाया जाएगा।