CBSE Board: 15 जुलाई तक करें विषय में बदलाव, जारी हुए ये निर्देश
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 2020 में आयोजित हाने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने वाला है। बता दें कि अगस्त या सितंबर के महीन में बोर्ड फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस साल अगर कोई छात्र अपने विषय में बदलाव करना चाहते हैं, तो वे 15 जुलाई, 2019 से तक बदलाव कर सकते हैं। आइए जानें क्या पूरी खबर।
विषय बदलने की अंतिम तिथि 15 जुलाई
10वीं और 12वीं के छात्रों विषय में बदलाव तो कर सकते हैं, लेकिन इस बार विषय में बदलाव के लिए प्रत्येक स्कूल से दोनों क्लासों के लिए सिर्फ एक-एक अनुरोध को ही स्वीकार किया जाएगा। बोर्ड ने स्कूलों को बताया है कि 15 जुलाई, 2019 के बाद छात्र अपने विषय में बदलाव नहीं कर पाएंगे। बोर्ड के अनुसार विषय बदलने की प्रक्रिया का संचालन करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है।
इन छात्रों को देना होगा पिछली क्लास का रिपोर्ट कार्ड
मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार विषय में बदलाव करने के लिए छात्र और अभिभावक ही अनुरोध कर सकेंगे। स्कूल वहीं होने पर छात्र को अपनी पिछली क्लास का रिपोर्ट कार्ड भी देना होगा। इसके अलावा अगर छात्र मेडिकल के आधार पर विषय में बदलाव करा रहे हैं, तो छात्रों को सरकारी अस्पताल का मेडिकल प्रमाणपत्र भी देना होगा। विषय बदलाव के लिए स्कूल को अनुरोध मिलने पर विश्लेषण होगा कि बताया गया कारण वास्तविक है या नहीं।
दस्तावेजों के साथ भेजना होगा अनुरोध
ये भी देखा जाएगा कि 9वीं और 11वीं में छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा और उस विषय को स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध है या नहीं। संबंधित दस्तावेज के साथ स्कूल को विषय बदलाव के अनुरोध को 21 जुलाई, 2019 तक बोर्ड को भेजना होगा। बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय अनुरोध में कमी होने पर 20 अगस्त, 2019 तक स्कूल को बताएगा। स्कूल को कमियों को दूर करने के लिए 27 अगस्त, 2019 तक का समय दिया जाएगा।