CBSE बोर्ड की 12वीं और 10वीं परीक्षा पैटर्न में होगा ये बदलाव, जानें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव करने की सोच रहा है। एक अधिकारी के अनुसार बोर्ड अब छात्रों के इंटरनल असेसमेंट को अधिक महत्व देगा। दि इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अधिकारी ने कहा इंटरनल असेसमेंट कुल नंबरों का 20 प्रतिशत होगा और साइंस और आर्ट विषय समान नंबर के होंगे। इतना ही नहीं परीक्षा पैटर्न भी बदला जाएगा और बोर्ड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पर अधिक जोर देगा।
क्यों किया जा रहा पैटर्न में बदलाव
CBSE ने छात्रों की रट्टा माकर सीखने की क्षमता की जगह एनालिटिकल लर्निंग को विकसित करने और रीजनिंग एबिलिटी को बढ़ाने के लिए ये पहल की है। इसके साथ ही बोर्ड संबंधित स्कूल की जगह 10वीं और 12वीं दोनों की प्रैक्टिकल परीक्षा भी थ्योरी परीक्षा की तरह बाहरी केंद्रों पर आयोजित कराएगा। बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव लाने की योजना भी बना रहा है। टॉपी जांचने वाले शिक्षक को अब 25 उत्तर पुस्तिकाओं की जगह केवल 20 पुस्तिकाएं जांचनी होंगी।
10वीं के परीक्षा पैटर्न में होगा ये बदलाव
12वीं के साथ-साथ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न को बदलने की सोच रहा है। अंग्रेजी और गणित के पेपर के लिए इंनटरनल मार्किंग, गणित परीक्षा के दो स्तर का विकल्प देने के बाद अब बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की संख्या कम कर सकता है। क्रिएटिव राइटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक विस्तृत प्रश्न पूछ् जाएंगे।
जारी किए जाएंगे सैंपल पेपर
CBSE के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बदलावों को अंतिम रूप देने के बाद सैंपल पेपर जारी किए जाएंगे, जिससे कि छात्रों को परीक्षा से पहले ही परीक्षा पैटर्न के बारे में भी पता चल सके और वे अभ्यास कर सकें। बोर्ड विशेषज्ञ प्रश्नों की संख्या कम करने और प्रत्येक प्रश्न के नंबर बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही वे कैसे छात्रों को विस्तृत उत्तर लिखने के लिए प्रोत्साहित करें, इस पर विचार कर रहे हैं।