
बिहार बोर्ड: छात्रों को मिली बड़ी राहत, परीक्षा का बदला पैटर्न, जानें क्या हुए बदलाव
क्या है खबर?
अगर आप आगामी बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
2020 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है।
बता दें कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं में पूछे जाने प्रश्नों का पैटर्न बदल दिया है।
अब आपको नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी परीक्षाएं देनी होंगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लगातार मुश्किलों का समाधान ढूंढ रही है।
आइए जानें पूछे जाएंगे कैसे प्रश्न।
पैटर्न
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए दिए जाएंगे विकल्प
बोर्ड ने परीक्षार्थियों के हित में ये कदम उठाया है। बोर्ड के किए गए बदलाव के अनुसार 2020 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के भी विकल्प दिए जाएंगे।
अभी के पैटर्न को देखें, तो बोर्ड की 100 नंबरों की परीक्षा में 50 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं।
इन वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए विकल्प नहीं दिए जाते हैं, लेकिन अब छात्रों को इन 50 नंबरों के प्रश्नों के लिए विकल्प दिए जाएंगे।
प्रश्नों की संख्या
बढ़ाई जाएगी प्रश्नों की संख्या
छात्रों से परीक्षा में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को इन 60 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों का जवाब देना होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्रों को बड़ी राहत देने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में विकल्प दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20% की वृद्धि भी की जाएगी, लेकिन प्रश्नों की बढ़ोतरी के साथ नंबर की बढ़ोतरी नहीं होगी।
मार्किंग
मार्किंग में होगा सुधार
पहले विकल्प न होने से छात्रों के कुछ सवाल छूट जाते थे, लेकिन अब छात्रों को सभी प्रश्नों के उत्तर देने में आसानी होगी।
जिससे उनकी मार्किंग में सुधार होने की उम्मीद है। जिस विषय में अभी 25 प्रश्न पूछे जाते थे, उसमें अब 30, 35 वाले में 42 और 50 वाले में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
नियम के अनुसार अगर कोई छात्र सभी प्रश्नों का उत्तर देता है, तो ऊपर से 50 प्रश्न ही सही माने जाएंगे।