CBSE Board Exam 2020: जानें गणित का नया परीक्षा पैटर्न और ऐसे करें परीक्षा की तैयारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2020 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं। इस साल CBSE ने परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए हैं। छात्रों को नए पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करनी चाहिए। हमने इस लेख में नए पैटर्न के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी के टिप्स भी बताए हैंं।
ये है नया परीक्षा पैटर्न
नए पैटर्न के अनुसार CBSE 12वीं में गणित में 20 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा या प्रोजेक्ट कार्य होगा और लिखित परीक्षा 100 नंबर की जगह 80 नंबर की होगी। प्रश्न पत्र में चार सेक्शन ए, बी, सी और डी होंगे। परीक्षा में 36 प्रश्न होंगे। सेक्शन ए में एक-एक नंबर के 20 प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में दो-दो नंबर के छह प्रश्न, सेक्शन सी में चार-चार नंबर के छह प्रश्न और सेक्शन डी में छह-छह नंबर के चार प्रश्न होंगे।
परीक्षा पैटर्न को समझें और पूरा सिलेबस कवर करें
अपनी तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा पैटर्न को समझें और देखें कि परीक्षा में किस टॉपिक से कितने प्रश्न और किस प्रकार के प्रश्न आते हैं। परीक्षा से कम से कम दो महीने पहले पूरे सिलेबस को पढ़ लें, जिससे कि आपको रिवीजन और मॉक टेस्ट के लिए पर्याप्त समय मिले। जब तक आप रिवीजन नहीं करेंगे तब तक सूत्रों आर सवालों पर अच्छी पकड़ नहीं बना पाएंगे, जो गणित परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए जरुरी है।
सही अध्ययन योजना बनाएं और बेसिक पर ध्यान दें
गणित के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि बेसिक कॉन्सेप्ट पर आपकी पकड़ अच्छी है, तो आपको किसी भी प्रकार के प्रश्नों को हल करने में काफी मदद मिलेगी। अच्छा स्कोर करने के लिए आपको एक सही अध्ययन योजना बनानी चाहिए। आपको अपनी ताकत और कमजोरियों को ध्यान में रख कर टाइम टेबल बनाना चाहिए। जिसमें आप अच्छे हैं उसे कम समय देकर जिसमें आप अच्छे नहीं हैं, उसमें ज्यादा समय दें।
मॉक टेस्ट दें
गणित परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए। आपको मॉक टेस्ट देने चाहिए। इसके साथ-साथ आपको पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करने चाहिए। आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतनी जल्दी और आसानी से पेपर हल कर पाएंगे।