इलाहाबाद विश्वविद्यालय: PhD में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) में प्रवेश की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के PhD कोर्स में एडमिशन के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आज यानि 24 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
PhD की 614 सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में PhD में प्रवेश संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (CRET) के तहत दिया जाएगा। विश्वविद्यालय में उम्मीदवारों को 41 विषयों से PhD करने का विकल्प मिलेगा। इन विषयों के लिए कुल 614 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इनमें 227 सीट विश्वविद्यालय और 387 सीट संघटक महाविद्यालयों के लिए हैं। सबसे अधिक रसायन विज्ञान में 62 सीट हैं। चार विषयों, उर्दू, फारसी, एग्रीकल्चर बॉटनी और रूरल टेक्नोलॉजी, में PhD की एक भी सीट नहीं है।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
ध्यान रहे कि NET या JRF के साथ-साथ इस परीक्षा के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके कक्षा 10 से स्नातक तक 50-50 प्रतिशत अंक हों और स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत से अधिक अंक हों। विश्वविद्यालय और संघटक कालेजों के स्थायी प्राध्यापक, सैन्यकर्मी और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को CRET (लेवल-1) से छूट दी गई है। लेवल-1 की प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर NET-JRF सहित सभी उम्मीदवारों को CRET (लेवल-1 और लेवल-2) की परीक्षा देनी होगी।
परीक्षा कितने अंक की होगी और कितना समय मिलेगा?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, CRET (लेवल-1 ) की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी। भाग-1 में 50 वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें 25 प्रश्न शोध पद्धति और 25 प्रश्न सम्बन्धित विषय से होंगे। वहीं भाग-2 में कुल 200 अंकों के 13 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। भाग-1 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार को आधे घंटे का समय दिया जाएगा और भाग-2 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
कहां करें आवेदन और शुल्क कितना देना होगा?
इच्छुक उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.aupravesh2021.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारax को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है।