फिल्ममेकर के बयान पर खौल उठेगा खून, कहा- रेप को वैध कर दो, हत्याएं नहीं होंगी
तेलुगू फिल्ममेकर डेनियल श्रवण ने रेप पर अपने विचार साझा किए हैं। उनका कहना है कि समाज और महिलाओं की वजह से बलात्कारियों की मानसिकता इतनी क्रूर हो जाती है। उनका कहना है कि अगर सरकार, कानून या कोर्ट बलात्कारियों के साथ थोड़ी नरमी से पेश आए तो बलात्कारी, बलात्कार के बाद पीड़िता की हत्या के बारे में नहीं सोचेगा। श्रवण के ये बेहूदे विचार तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हत्या से बेहतर रेप- डेनियल
श्रवण ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस तरह की निर्मम हत्याएं समाज और महिला संगठनों की वजह से ही होती हैं। श्रवण ने अपने इस बेहूदे पोस्ट में येे भी दावा किया कि हिंसा के बिना बलात्कारों को वैध बनाना ही रेप विक्टिम की हत्या को रोकने का एकमात्र तरीका है। ऐसे में बलात्कारी पीड़िता की हत्या नहीं करेंगा और उसे जीवित ही छोड़ देगा। इस संदर्भ में बलात्कार, हत्या से बेहतर है।
निर्भया एक्ट या प्रियंका एक्ट से कुछ नहीं होने वाला- फिल्ममेकर
फिल्ममेकर ने अपने पोस्ट में लिखा था, हत्या एक पाप और अपराध है। निर्भया एक्ट या प्रियंका एक्ट से कोई भी न्याय नहीं होने वाला है। रेप का एजेंडा समय या मनोदशा के आधार पर रेपिस्ट की यौन जरूरतों को पूरा कर रहा है। उन्होंने इसके पीछे का लॉजिक बताया कि ऐसे में रेपिस्ट क्रूर नहीं होगा। उन्होंने लिखा कि सरकार को इस तरह का एक कानून पास करना होगा, तभी रेप के बाद की हत्याएं रोकी जा सकती हैं।
डेनियल ने अपने पोस्ट पर दी सफाई
हालांकि, बाद में डेनियल ने अपना पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी। उन्होंने अपने नए पोस्ट में सफाई देते हुए लिखा कि ये लाइन्स उनकी आने वाली फिल्म के खलनायक की थीं जिसे लोगों ने गलत समझ लिया। ये फेसबुक पोस्ट डिलीट होने के बाद भी लोग ट्विटर पर डेनियल का जमकर विरोध कर रहे हैं। 'सेक्रेड गेम्स' अभिनेत्री कुबरा सेठ ने लिखा, 'ये डेनियल श्रवण जो भी है इसे मेडिकल हेल्प की जरूरत है।'
देखें कुबरा सेठ का ट्वीट
गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने भी किया विरोध
कुबरा के अलावा गायिका चिन्मयी श्रीपदा सहित कई अन्य यूज़र्स ने भी डेनियल के इस भद्दे सुझाव का विरोध किया है। एक यूज़र ने लिखा, 'मुझे उनकी मां के लिए काफी दुख महसूस हो रहा है।'
देखें चिन्मयी श्रीपदा का ट्वीट
हैदराबाद डॉक्टर हत्याकांड के सामने आने के बाद फिल्ममेकर ने किया था ट्वीट
बता दें कि यह ट्वीट हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले के सामने आने के बाद किया गया था। इस मामले में चार दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।