Page Loader
ICMR JRF 2020: जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, 27 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

ICMR JRF 2020: जारी हुआ परीक्षा का शेड्यूल, 27 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

Apr 24, 2020
03:57 pm

क्या है खबर?

इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा 2020 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। ICMR और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन मिलकर इस परीक्षा का आयोजन करते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 150 फेलोशिप दी जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आइए जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।

तिथियां

इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

JRF 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2020 से 27 मई, 2020 तक चलेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। बता दें कि 150 फेलोशिप में 120 फेलोशिप लाइफ साइंस जैसे कि माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक्स, ह्यूमन बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, बायोइनफॉरमैटिक्स, बायोफिजिक्स, इम्यूनोलॉजी, फार्माकोलॉजी, नर्सिंग, जूलॉजी, बोटेनी और एनवायरमेंटल साइंस में और 30 फेलोशिप सोशल साइंस जैसे साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस, स्टैटिस्टिक्स एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, पब्लिक हेल्थ/हेल्थ इकोनॉमिक्स में दी जाएंगी।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए आवेदन फीस भी देनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। विकलांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

इसके लिए आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत नंबर (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत नंबर) के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने योग्य हैं। उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पिता का नाम आदि दर्ज करके आवेदन करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी को जांच लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

ICMR JRF 2020 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके साथ ही आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।