
SSC MTS पेपर 1 के नतीजे घोषित; 44,680 उम्मीदवारों ने अगले चरण के लिए बनाई जगह
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ (2021) पेपर 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने SSC MTS की 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था, वह आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
वेबसाइट पर पेपर 2 के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम के अनुसार सूची उपलब्ध कराई गई है।
उत्तर कुंजी
SSC ने 12 नवंबर को जारी की थी उत्तर कुंजी
बता दें कि SSC ने पेपर 1 परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 नवंबर, 2021 को जारी की थी। उम्मीदवारों को 18 नवंबर तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया था।
वहीं, परीक्षा के नतीजों के संबंध में आयोग ने 4 फरवरी को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की थी जिसमें 28 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी दी थी। हालांकि, इस तिथि पर आयोग ने नतीजे घोषित नहीं किए थे।
घोषणा
SSC जल्द घोषित करेगा पेपर 2 परीक्षा की तारीख
आयोग ने अपनी नोटिफिकेशन में बताया है कि SSC MTS पेपर 1 परीक्षा में कुल 44,680 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है और अब इन उम्मीदवारों को अगले चरण यानी पेपर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
कुछ रिपोर्टस का कहना है कि पेपर 2 परीक्षा अक्टूबर में आयोजित होगी, लेकिन SSC ने इस संबंघ में अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
डाउनलोड
SSC MTS पेपर 1 के नतीजे यहां से करें डाउनलोड
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर 'Results' टैब पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार यहां SSC MTS पेपर 1 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
यहां परिणाम का PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के बाद डाउनलोड कर लें।
इसके बाद उम्मीदवार चाहें तो आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
परीक्षा पैटर्न
SSC MTS पपेर 2 परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
SSC MTS पपेर 2 परीक्षा का पैटर्न वर्णनात्मक प्रकार का होगा।
यह पेपर 50 अंकों का होगा और उम्मीदवारों को 125-150 शब्दों का एक पत्र या 200 से 250 शब्दों का निबंध लिखना होगा।
परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30 मिनट और विशेष रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
बता दें कि उम्मीदवार हिंदी, गुजराती, असमिया, कन्नड़ और अन्य सहित विभिन्न भाषाओं में भी परीक्षा दे सकते हैं।