UPSSSC: ITI इंस्ट्रक्टर के 2,504 पदों पर भर्ती शुरू, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिटूट (ITI) इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,504 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 8 फरवरी, 2022 तक का समय दिया गया है।
इन भर्तियों में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 की परीक्षा पास की थी।
जानकारी
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर भर्ती होगी?
कुल 2,504 पदों में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,042 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 681 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 211 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 526 और अनुसूचित जनजाति के लिए 44 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
योग्यता
आवेदन करने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
ITI इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन फॉर्म में अगर कोई गलती होती है तो उसे सही करने के लिए उम्मीदवारों को 15 फरवरी, 2022 तक का समय दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि इन पदों पर सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 के अनुसार की जाएगी।
वेतन
वेतन कितना मिलेगा और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
वेतनमान: नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ITI इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को 35,400- 1,12,400 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा।
योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास दसवीं पास के साथ-साथ ITI सर्टिफिकेट संबंधित विषय में होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: UPSSC भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और यह शुल्क सभी वर्गों के लिए बराबर है।
आवेदन
इन पदों पर आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर 'Notice Board' पर क्लिक करें।
अब 'UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022 Online Form' के लिंक पर जाएं
यहां 'Registration' के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद मांगी गई जानकारियों के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
भर्ती से जुड़ी अधिका जानकारी के लिए UPSSSC की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।