Page Loader
नवोदय विद्यालय में लैब अटेंडेंट समेत 1,925 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
नवोदय विद्यालय में लैब अटेंडेंट समेत 1,925 पदों पर निकली भर्ती

नवोदय विद्यालय में लैब अटेंडेंट समेत 1,925 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Jan 16, 2022
06:05 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ग्रुप A, B और C के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। NVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट कमिश्नर, महिला स्टाफ नर्स आदि के 1,925 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी, 2022 है।

रिक्तियां

किन पदों पर कितनी रिक्तियां हैं?

NVS की तरफ से जिन 1,925 पदों पर भर्ती निकाली है, वे इस प्रकार हैं- असिस्टेंट कमिश्नर: 7 पद महिला स्टाफ नर्स: 82 पद असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 10 पद ऑडिट असिस्टेंट: 11 पद जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 4 पद जूनियर इंजीनियर: 1 पद स्टेनोग्राफर: 22 पद कंप्यूटर ऑपरेटर: 4 पद कैटरिंग असिस्टेंट: 87 पद जूनियर सचिवालय सहायक: 630 पद इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 273 पद लैब अटेंडेंट: 142 पद मेस हेल्पर: 629 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 23 पद

योग्यता

इन पदों के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

असिस्टेंट कमिश्नर: स्नातक पास होने के साथ-साथ आठ साल का अनुभव होना चाहिए। महिला स्टाफ नर्स: 12वीं पास और नर्सिंग में डिप्लोमा या नर्सिंग में B.Sc. होना चाहिए। सहायक अनुभाग अधिकारी: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए। ऑडिट असिस्टेंट: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Com. होना चाहिए। जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: इंग्लिश के साथ हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री या हिंदी के साथ इंग्लिश में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर

जूनियर इंजीनियर और स्टेनोग्राफर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

जूनियर इंजीनियर (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या सिविल में तीन साल का डिप्लोमा। स्टेनोग्राफर: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। कंप्यूटर ऑपरेटर: 12वीं पास होने के साथ-साथ उम्मीदवारों को वर्ड प्रोसेसिंग और डेटा एंट्री की जानकारी नॉलेज होना चाहिए। कैटरिंग असिस्टेंट: 10वीं पास और कैटरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या 12वीं पास और कैटेगरी में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

सचिवालय सहायक

अन्य पदों के लिए क्या योग्यता चाहिए?

जूनियर सचिवालय सहायक: 12वीं पास होने के साथ-साथ इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए। लैब अटेंडेंट: लैब टेक में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा के साथ 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। मेस हेल्पर और MTS: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

इस भर्ती के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिला नर्सिंग स्टाफ के लिए 1,200 रुपये, लैब अटेंडेंट, मेस हेल्पर और MTS के लिए 750 रुपये और अन्य पदों के लिए 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 है। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप NVS का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आवेदन

NVS 2022 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए 'Recruitment Cell' विकल्प पर जाएं। इसमें 'Detailed Recruitment Notification 2021-22 to fill up vacancies of various Non-Teaching posts (HQ/RO cadre & JNV cadre) in Navodaya Vidyalaya Samiti' के लिंक पर क्लिक करें। अब 'Apply Online' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।