करना चाहते हैं नौकरी तो SSC JHT सहित अन्य भर्तियों के लिए करें आवेदन
नौकरी की खोज करने वालों के लिए आज का यह लेख लाभदायक साबित हो सकता है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT), मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) और भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि सभी पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
SSC JHT के लिए करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, वरिष्ठ हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी ट्रांसलेटर के 283 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 25 जुलाई तक चलेगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 27 जुलाई और ऑफलाइन की 29 जुलाई है। भर्ती के लिए टियर 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर को और टियर 2 का 31 जनवरी, 2021 को किया जाएगा।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन
SSC JHT भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
NCERT भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 144 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार योग्य हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (NET) भी पास किया हो। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
AIIMS में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर हो रही भर्ती
भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सीनियर रेजिडेंट के 84 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वॉक इन साक्षात्कार 6-8 जुलाई के बीच किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में MD, MS और DNB की डिग्री कर चुके लोग इसके लिए योग्य हैं। साथ ही इसके लिए आयु सीमा भी तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
तकनीशियन सहित कई पदों पर हो रही भर्ती
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने तकनीशियन, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियरिंग और हेल्पर सहित कई गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा वाले इसके लिए पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु सीमा भी तय है। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।