सरकारी नौकरी: SSC ने CGL भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2022 भर्ती का नोटिफिकेशन जार कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL भर्ती के तहत किन पदों पर भर्ती होंगी?
SSC की इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 20,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के नाम नीचे बताए गए हैं- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर असिस्टेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर इंस्पेक्टर एग्जामिनर असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर सब इंस्पेक्टर (CBI) इंस्पेक्टर (डाक विभाग और सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स) असिस्टेंट या सुपरिटेंडेंट डिविजनल अकाउंटेंट जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ऑडिटर सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट टैक्स असिस्टेंट
योग्यता क्या होनी चाहिए?
SSC CGL भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। बता दें ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं। वहीं कुछ पदों के लिए कक्षा 12 में मैथ्स पास या फिर कुछ में स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ ग्रेजुएशन पास की डिग्री मांगी गई है।
आयु क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत SSC ने उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें 18 से 27 वर्ष, 18 से 30 वर्ष, 18 से 32 वर्ष और 20 से 30 वर्ष के बीच आयु सीमा तय की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया टियर-1, टियर-2, टियर-3 और टियर-4 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर मोड पर आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद टियर-2 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को टियर-3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो लिखित प्रकार की होगी। इन तीन चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवार को टियर-4 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें स्किल टेस्ट होगा।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
SSC CGL की टियर-1 परीक्षा में पेपर कुल चार भाग- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में विभाजित होता है। टियर-1 में कुल 100 अंक के प्रश्न पछे जाते हैं, इसमें प्रत्येक भाग में 25-25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं टियर 2 की परीक्षा भी कंप्यूटर मोड पर आयोजित की जाती है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित पेपर आयोजित होता है। इसके बाद स्किल टेस्ट देना होता है।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर संबंधित भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी ID और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेजों अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें। इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।