हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने क्लर्क के 700 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट ने क्लर्क के 700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सोसाइटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबोर्डिनेट कोर्ट (SSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस वर्ग के कितने पदों पर होगी भर्ती?
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट की इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 759 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें सामान्य वर्ग के लिए 355 पद, अनुसूचित जाति के लिए 165 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 78 पद, दिव्यांग के लिए 35 पद और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 126 पद हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पंजाब सरकार के नियमानुसार वेतन और भत्ते दिए जाएंगे।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। बता दें कि उम्मीदवार के लिए किसी खास विषय से ग्रेजुएशन पास होने की कोई अनिवार्यता नहीं है।
इसके अलावा उम्मीदवार का कक्षा 10 में पंजाबी विषय के साथ पास होना भी अनिवार्य है और इसके साथ-साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर पर काम करने का भी अनुभव होना चाहिए।
आयु
आयु कितनी होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
वहीं अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा पंजाब के दिव्यांग उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों की आयु सीमा 18 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और इसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। लिखित परीक्षा पास करने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट में भर्ती के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 825 रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं दिव्यांग वर्ग के लिए 625 रूपये और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 525 रूपये आवेदन शुल्क है।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज 'Ongoing Recruitment Process' पर जाएं और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब यहां पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से आवेदन पत्र भरें।
अंत में आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।