CUET: नॉर्मलाइजेशन के तहत जारी हुए नतीजों के बाद विश्वविद्यालय कैसे तय करेंगे छात्रों की रैंकिंग?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश में पहली बार आयोजित किए गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे जारी होने के बाद अब CUET UG के स्कोर के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के फॉर्मूले के तहत रिजल्ट तैयार किया गया है और इस आधार पर ही छात्रों की रैंकिंग तैयार होगी।
नॉर्मलाइजेशन क्या है?
NTA ने यह परीक्षा छह चरणों में 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच आयोजित की थी। विभिन्न पालियों के प्रश्न पत्रों के कठिनता के स्तर को एक समान स्तर पर लाने के लिए NTA ने इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अपनाया। इसके लिए भारतीय सांख्यिकी संस्थान, नई दिल्ली के सीनियर प्रोफेसर के नेतृत्व में IIT दिल्ली और दिल्ली विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर की समिति ने इक्विपर्सेंटाइल पद्धति का उपयोग करने का निर्णय लिया था।
इक्विपर्सेंटाइल क्या है?
CUET UG के अंकों के सामान्यीकरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इक्विपर्सेंटाइल विधि में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए पर्सेंटाइल शामिल किया गाय है, जिसके रॉ अंक (प्राप्तांक या कुल अंक) की गणना उसी सत्र में दूसरे उम्मीदवार के रॉ मार्क्स का उपयोग करके की गई है। NTA ने एक ही विषय के लिए अलग-अलग दिन के प्रत्येक सत्र के लिए इस पद्धति को अपनाया। फिर इन पर्सेंटाइल को समान किया और सामान्यीकृत अंकों में परिवर्तित किया।
रैंकिंग कैसे तैयार होगी?
अलग-अलग पाली में छात्रों के रॉ अंकों का उपयोग करके प्रत्येक पाली में छात्रों के पर्सेंटाइल की गणना होगी। इन पर्सेंटाइल को प्रत्येक पाली में छात्रों के रॉ अंकों को नोट करके अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा। इसके बाद रैखिक प्रक्षेप (इंटरपोलेशन) का उपयोग कर अंकों की गणना की जाएगी। इसके तहत फिर अवरोही क्रम में छांटे गए उम्मीदवारों के प्रत्येक प्रसेंटाइल वैल्यू में दोनों पाली, रॉ अंक और प्रक्षेपित अंक होंगे जिसके आधार पर रैंकिंग तैयार की जाएगी।
CUET UG में 21,159 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल
बता दें कि NTA की तरफ से जारी किए गए CUET UG के नतीजों में कुल 21,159 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें से 10 को पांचों विषयों में 100 पर्सेंटाइल मिला है, जबकि 114 छात्रों को चार विषयों में 100-100 पर्सेंटाइल मिला है। इस प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी में 8,221, राजनीति विज्ञान में 2,057, संस्कृत में 1,166, मनोविज्ञान में 1,186, अर्थशास्त्र में 1,187, बिजनेस स्ट्डीज में 1,660 और बॉयोलोजी में 1,328 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है
DU में कॉलेज के आधार पर अलग-अलग कट ऑफ नहीं होगी जारी
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज के आधार पर अलग कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए केंद्रीकृत सूची जारी की जाएगी जिसके आधार पर छात्रों को कॉलेज आवंटित होंगे। इसी आधार पर जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (JNU), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साथ-साथ अन्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन होगा।